राष्ट्रीय
05-Jul-2025
...


36 श्रद्धालु घायल, प्राथमिक उपचार के बाद बसों को किया गया रवाना रामबन,(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में अमरनाथ यात्रा कर रहे 36 श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तीर्थयात्रियों के काफिले में शामिल एक बस ने चार बसों को पीछे से टक्कर मार दी। मीडिया रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि तीर्थयात्रियों का काफिला नाश्ते के लिए चंदरकोट में रुका था। उसी दौरान एक बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वह खड़ी बसों से जा टकराई, जिससे कई बसों को नुकसान पहुंचा है और यात्रियों को चोटें आईं हैं। हादसे में करीब 36 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद ज्यादातर श्रद्धालु अपनी यात्रा जारी रखने के लिए तैयार हैं। हालांकि तीन से चार यात्रियों की चोटें गंभीर हैं उन्हें आगे यात्रा करने की इजाजत नहीं दी सकी है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया और स्थिति पर नियंत्रण पाया। घटना के बाद काफिले की आगे की यात्रा कुछ देर के लिए रोक दी गई, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद श्रद्धालुओं को रवाना किया गया। बता दें इस साल अमरनाथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने यात्रा की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। सिराज/ईएमएस 05जुलाई25 ---------------------------------