-दूसरी एम्बुलेंस आने में लगे तीन घंटे, युवक की मौत भुवनेश्वर,(ईएमएस)। ओडिशा के गंजाम जिले में सरकारी एम्बुलेंस रास्ते में खराब हो जाने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना खल्लीकोट घाट इलाके में 19 साल के एक युवक को लेकर जा रही एंबुलेंस खराब हो गई और तीन घंटे तक वहीं फंसी रही। इसके बाद मरीज को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए दूसरे वाहन का इंतजाम किया गया। जानकारी के मुताबिक ऐतीपुर गांव के रहने वाला शंकर महारणा गुरुवार दोपहर क्रिकेट खेल रहा था, तभी उसके पेट में गेंद आकर लगी। उसके परिवार के सदस्य उसे पास के अस्पताल ले गए और फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर किया गया। जब युवक को एम्बुलेंस से बरहमपुर ले जाया जा रहा था। करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद खल्लीकोट घाट इलाके में एम्बुलेंस खराब हो गई। एक अन्य एम्बुलेंस को घटनास्थल पर पहुंचने और मरीज को शिफ्ट करने में करीब तीन घंटे लग गए। देरी की वजह से युवक की जान चली गई। मृतक के बड़े भाई शिवा महाराणा ने कहा हमने दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था करने की काफी कोशिश की, लेकिन कोदला से दूसरे वाहन को घटनास्थल तक पहुंचने में तीन घंटे लग गए। हम तड़के 3.45 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डॉक्टरों ने शंकर को चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। गंजाम के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 108 एम्बुलेंस पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। एंबुलेंस की आवाजाही को केंद्रीय स्तर पर नियंत्रित किया गया। वहीं सीडीएमओ ने कहा कि वह इस घटना की जांच करवाएंगे। सिराज/ईएमएस 05जुलाई25 --------------------------------