पेडनेकर ने कहा- आज मनसे व शिवसैनिकों का मिलन हमारे लिए खुशी का दिन मुंबई,(ईएमएस)। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे शनिवार को एक साथ मंच साझा किया। इस रैली को लेकर शिवसेना (यूबीटी) की पूर्व मेयर और प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर ने इसे खुशी का दिन बताया है। पेडनेकर ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है। आज मनसे और शिवसैनिकों का मिलन हो रहा है और ये हमारे लिए खुशी का दिन है। जब हम दोनों अलग थे तो हम अपने मुद्दों और विजन के मुताबिक काम कर रहे थे, लेकिन अब सवाल हमारी मराठी भाषा का है। मराठी पर सवाल उठाने वालों के हम नाखून नहीं, बल्कि उंगली काट देंगे। उद्धव और राज ठाकरे के एक साथ आने पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि करीब 20 साल बाद दोनों बड़े नेता एक मंच पर साथ आए हैं। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है, लेकिन यह सामाजिक मंच जरूर है। यह महाराष्ट्र की पहचान और सम्मान की लड़ाई है। आज हमने जो हासिल किया है, वह एक जीत का जश्न और विजय जुलूस है। बता दें महाराष्ट्र में त्रिभाषी नीति को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने पहले अलग-अलग विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। अब दोनों नेता एक साथ रैली कर रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भाषा को लेकर विवाद बढ़ने के बाद राज्य में त्रिभाषी नीति को वापस ले लिया है। उन्होंने रिपोर्ट तैयार करने के लिए पूर्व योजना आयोग के सदस्य नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की घोषणा की है। समिति की रिपोर्ट आने तक तीसरी भाषा के रूप में प्राथमिक स्कूलों में हिंदी को लागू करने का आदेश वापस ले लिया है। सिराज/ईएमएस 05जुलाई25 ---------------------------------