अंतर्राष्ट्रीय
05-Jul-2025
...


आसपास की इमारतें कराईं खाली, बचाव व राहत कार्य में जुटी रेस्क्यू टीमें करांची,(ईएमएस)। करांची के लियारी इलाके में बगदादी क्षेत्र में स्थित एक 5 मंजिला रिहायशी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई, इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे हैं। मृतकों में एक सात साल का बच्चा, पांच महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। यह हादसा शुक्रवार को हुआ जिसने पूरे पाकिस्तान सदमे में डाल दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह इमारत 1974 में बनी थी और ‘खतरनाक घोषित’ किया जा चुका था। इस इमारत में 20 फ्लैट थे, जिनमें से छह परिवार इन फ्लैट में घटना के समय रह रहे थे। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। रिश्तेदार खुद मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश में जुट गए, जिससे रेस्क्यू में बाधा भी आई। रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि आसपास की दो और इमारतों खाली कराया गया है। पुलिस और रेंजर्स लगातार लोगों से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने अब तक 8 लोगों को जिंदा निकाल लिया है। मौके पर भारी मशीनें और ‘ट्रैप्ड पर्सन लोकेटर’ जैसे आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। रात में ऑपरेशन जारी रखने के लिए फ्लडलाइट्स लगाई गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेस्क्यू टीम के एक अधिकारी ने कहा कि हम थके हैं, लेकिन रुकेंगे नहीं जब तक आखिरी व्यक्ति नहीं मिल जाता। करांची के मेयर ने कहा कि शहर में 400 से ज्यादा इमारतें ‘खतरनाक’ घोषित की गई हैं। सरकार लोगों को इमारत खाली कराने की कोशिश करती है, लेकिन जब वे नहीं मानते तब ऐसी घटनाएं होती है। सिराज/ईएमएस 05जुलाई25 ----------------------------------