पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान ने ईरान पर हुए अमेरिकी और इजरायली हमलों को लेकर अपनी स्थिति बेहद कड़ी और स्पष्ट रूप में सामने रखी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान न सिर्फ हमारा पड़ोसी है, बल्कि भाईचारा रखने वाला देश भी है, और उस पर हमला पूरे क्षेत्र की शांति के लिए गंभीर खतरा है। प्रवक्ता खान ने कहा, हमने ईरान पर हुए हालिया अमेरिकी और इजरायली हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। ये निंदा सबसे उच्च स्तर पर दर्ज कराई गई है। पाकिस्तान क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सिद्धांतों का पूर्ण समर्थन करता है। पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब मध्य-पूर्व में हालात बेहद संवेदनशील हैं और अमेरिका व इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों से ईरान, लेबनान, सीरिया सहित कई देशों में तनाव चरम पर है। ईरान पर हुए हमले को लेकर जहां चीन और रूस ने संयम बरतने की अपील की है, वहीं पाकिस्तान ने प्रत्यक्ष रूप से अमेरिका और इज़रायल के खिलाफ खड़ा होकर अपने रुख को काफी हद तक स्पष्ट किया है। बता दें कि इजरायली हमलों के जवाब में ईरान ने भी यहूदी देश पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी थीं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान की सर्वोच्च नेता खामेनेई को युद्ध रोकने की धमकी दी थी। आशीष दुबे / 05 जुलाई 2025