शामली,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें पिता और छह वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा वेदखेड़ी मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कौसर (40) और उनके बेटे फरमान (6) के रूप में की गई है। दोनों किसी निजी कार्य से बाइक से जा रहे थे, जब पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरु कर दी हैं। मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह घटना एक बार फिर प्रदेश की सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। हाईवे पर ओवरस्पीडिंग और वाहनों का अनियंत्रित संचालन लगातार जानलेवा बनता जा रहा है। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने एक और परिवार उजाड़ दिया। प्रशासन को चाहिए कि वह ऐसे हाईवे पर अत्याधुनिक ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम और सख्त निगरानी की व्यवस्था करे, ताकि ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सके। आशीष दुबे / 05 जुलाई 2025