लखनऊ (ईएमएस)। एक जुलाई 2025 को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पंजीकरण में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को पछाड़कर देश में पहला स्थान पाया है। यूपी में केंद्रीय जीएसटी के तहत 9,26,615 और राज्य जीएसटी के तहत 10,99,850 कारोबारियों ने पंजीकरण कराया है। जून माह में यूपी के कारोबारियों ने केंद्रीय जीएसटी में 15,713 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी में 16,266 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया। उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिला (नोएडा) जीएसटी पंजीकरण और टैक्स वसूली के मामले में सबसे आगे है। यहां केंद्रीय जीएसटी में 1,12,348 और राज्य जीएसटी में 1,14,674 कारोबारी पंजीकृत हैं। हालांकि, अपर आयुक्त ग्रेड-2 विवेक आर्य ने बताया कि कर चोरी रोकने के लिए ऑनलाइन सिस्टम काफी मददगार साबित हो रहा है, जिससे फर्जी कंपनियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। आशीष दुबे / 05 जुलाई 2025