ब्रूक की चुनौती और भारत की बड़ी बढ़त बर्मिंघम (ईएमएस)। एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है, जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भारत को खुलेआम चुनौती दे डाली है। ब्रूक ने कहा कि उनकी टीम किसी भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार है, चाहे भारत जितना भी बड़ा स्कोर खड़ा कर दे। उनके इस बयान ने मैच में हलचल मचा दी है और इंग्लैंड की आक्रामक बाज़बॉल रणनीति को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। ब्रूक का आत्मविश्वास तीसरे दिन की उस साझेदारी से आया जिसमें उन्होंने डेब्यू करने वाले जेमी स्मिथ के साथ मिलकर 303 रन जोड़े। इस साझेदारी ने शुरुआती 84/5 के संकट से इंग्लैंड को निकाला और लड़ने का मौका दिया। ब्रूक ने शानदार 158 रन बनाए जबकि स्मिथ ने 104 रन की पारी खेली। इसके बावजूद इंग्लैंड पहली पारी में भारत के 587 के जवाब में 407 रन पर ढेर हो गया। भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज (6/70) और आकाश दीप (4/83) ने इंग्लैंड को फिर से बैकफुट पर धकेल दिया। मैच के बाद मीडिया से बातचीत में ब्रूक ने कहा कि इंग्लैंड किसी भी टारगेट को चेज करने की कोशिश करेगा। उन्होंने माना कि अगर वे खुद आउट नहीं होते तो इंग्लैंड की स्थिति और बेहतर होती। उन्होंने सिराज और आकाश दीप की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने शानदार गेंदबाजी की और हर तरह से स्टंप्स पर हमला किया। उनका यह बयान इंग्लैंड की उस सोच को साफ दर्शाता है जिसमें वे ड्रॉ के लिए नहीं खेलते बल्कि जीत के लिए जोखिम लेने को तैयार रहते हैं। चौथे दिन के पहले सत्र तक भारत ने इंग्लैंड पर दबाव और बढ़ा दिया है। लंच तक भारत ने अपनी बढ़त 357 रन तक पहुंचा ली थी। हालांकि करुण नायर और केएल राहुल के विकेट गिरे, लेकिन रनगति पर असर नहीं पड़ा। ऋषभ पंत ने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को हिला दिया। अगर भारत चाय तक बल्लेबाजी जारी रखता है, तो उसकी बढ़त 500 के आसपास पहुंच सकती है। वहीं से इंग्लैंड की बाज़बॉल रणनीति की असली परीक्षा शुरू होगी देखना होगा कि ब्रूक का आत्मविश्वास जमीनी हकीकत में बदलता है या भारत का विशाल स्कोर इंग्लैंड की हिम्मत तोड़ देता है। डेविड/ईएमएस 05 जुलाई 2025