खेल
06-Jul-2025


लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान नैट सिवर ब्रंट चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के खिलाफ बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गई है। ब्रंट चोट के चलते पांच मैचों की सीरीज से बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह हैम्पशर की प्रतिभाशाली बल्लेबाज माइया बाउचर को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि ब्रंट की कमर में चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गई हैं। हालांकि उसे ब्रंट के एकदिवसीय सीरीज तक फिट होने की उम्मीद है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। वहीं अब ब्रंट के बाहर होने से मेजबानों की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। ब्रंट ने पहले दो टी20 मैचों में कप्तानी की थी पर जिसमें टीम को हारना पड़ा था। तीसरे मैच में वह नहीं खेल पायीं थी हालांकि इसमें इंग्लैंड को जीत मिली थी। तीसरे मैच में टैमी ब्यूमोंट ने टीम की कप्तानी की थी और वही बचे हुए मैचों में भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी। गिरजा/ईएमएस 06जुलाई 2025