देहरादून (ईएमएस)। अजबपुर कलां के पूर्व पार्षद व पूर्व ग्राम प्रधान भूपेन्द्र फरासी ने कहा है कि रायपुर विधायक के उदासीन रवैये के कारण क्षेत्र का विकास पूर्ण रूप से ठप्प हो गया है। यहां परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर विधानसभा के क्षेत्र आज भी बदहाल स्थिति में है और जगह जगह जलभराव व सड़कें टूटी हुई है लेकिन क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ को यह नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगले महीने रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है और अजबपुर कलां स्थित कुम्हार गली में जहां पर उनकी बहन निवास करती है वहां पर सड़क पूरी तरह से जलमग्न रहती है इस सड़क पर होने वाले जलभराव को ठीक करते हुए अपनी बहन को रक्षाबंधन का यह उपहार दे दें। उन्होंने कहा कि विकास में पिछड़ी रायपुर विधानसभा में दस बारह सालों से रायपुर विधानसभा में लगातार सत्ताधारी पार्टी भाजपा के एक ही व्यक्ति यानि उमेश शर्मा काऊ विधायक बनते आ रहे हैं और विडंबना यह है कि रायपुर विधानसभा के लोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर क्षेत्रीय विधायक को उत्तराखण्ड में सबसे ज्यादा वोटों से जिताते आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी विकास बद से बदहाल है। उन्होंने कहा कि इस बरसात में रायपुर विधानसभा के हर वार्ड में कम से कम दो से तीन जगह ऐसी हैं जहां पर लगभग एक सौ से दो सौ मीटर तक की सड़क पर पानी भरा रहता है ओर इसी पानी के कारण ओवरफ्लो होकर सीवर का गंदा पानी भी सड़क पर आ जाता है। उन्होंने कहा कि इन पिछले पन्द्रह सालों में क्षेत्रीय विधायक ने जल भराव वाले इलाकों के लिए क्या किया है यह क्षेत्रीय विधायक को बताना होगा। उन्हांेने कहा कि कुम्हार गली क्षेत्रीय विधायक का गृह वार्ड है ओर इसी तरह इससे लगते हुए माता मंदिर वार्ड पर स्थित मस्जिद वाले मार्ग का और भी बुरा हाल है यह एक सम्पर्क मार्ग है जो कि मोथरोवाला मार्ग तथा माता मंदिर मार्ग को आपस में जोड़ता है ओर इस मार्ग के जल भराव के कारण लगभग दो सौ से तीन सौ परिवार प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कम में सुमन नगर क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के आखिरी कोने से एक गली दाहिने हाथ को जाती है जिसके सामने एक नाला पड़ता है हर बरसात में इस नाले का पानी ओवर फ्लो होकर. जनता के मौहल्लेे में भर जाता है जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इस अवसर पर अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/05 जुलाई 2025