खेल
05-Jul-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा अब 2026 तक टल गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार, 5 जुलाई की शाम को इसकी आधिकारिक घोषणा की है। यह दौरा अगस्त 2025 में होना था, जिसमें भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने थे। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में बताया गया कि, दोनों बोर्डों ने यह निर्णय आपसी सहमति और गहन चर्चा के बाद लिया है। दोनों टीमों के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को देखते हुए दौरे को स्थगित करने का फैसला किया गया। 17 से 31 अगस्त के बीच होनी थी सीरीज यह बहुप्रतीक्षित सीरीज 17 से 31 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जानी थी। अब यह श्रृंखला सितंबर 2026 तक टाल दी गई है। हालांकि, नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी इस फैसले को सही ठहराया है और कहा है कि वह 2026 में भारत की मेजबानी को लेकर पूरी तरह उत्साहित है और दोनों टीमों के बीच होने वाली यह सीरीज भविष्य में रोमांचक मुकाबले लेकर आएगी। दोनों बोर्डों के शेड्यूल में टकराव बीसीसीआई और बीसीबी दोनों ही बोर्ड अपने-अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। 2025 की दूसरी छमाही में चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप, और अन्य द्विपक्षीय सीरीज पहले से निर्धारित हैं, जिससे कार्यक्रम में समन्वय कर पाना मुश्किल हो रहा था। बांग्लादेश और भारत के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मुकाबले काफी प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक रहे हैं। वनडे और टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी है, जिससे यह श्रृंखला क्रिकेट प्रशंसकों के लिए विशेष महत्व रखती है। नई तारीखों की प्रतीक्षा फिलहाल दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हैं कि उचित समय पर सीरीज की नई तारीखें साझा की जाएंगी। प्रशंसकों को अब 2026 में इस रोमांचक मुकाबले का इंतजार रहेगा। हिदायत/ईएमएस 05जुलाई25