क्षेत्रीय
05-Jul-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। साइबर ठगों ने कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला को 3 दिन डिजिटल अरेस्ट कर 81 लाख रुपए ठग लिए।महिला के मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजना और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज होने की बात कह कर डराया गया। जांच के नाम पर 81 लाख रुपए ठगों ने अलग-अलग खातों में मगाये। साइबर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। गोविंद जी नायक लेन के अनुज गोठी की पत्नी मीतू गोठी ने पुलिस को बताया कि दोनों वर्तमान में गोपाल मंदिर में रहते हैं। दोनों का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। 30 जून की शाम करीब 4:00 बजे अनजान नंबर से फोन आया, फोन करने वाले ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर से अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस पर मीतू गोठी डर गई। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से फोन कर बताया गया कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का भी किसी दर्ज है। इसमें जेल भी हो सकती है। मितु नें आरोपों से इंकार किया।तब अफ सर बने ठगो ने कहा कि जांच में उनकी बात सही मिली तो गिरफ्तारी नहीं होगी। इसके लिए अपने खाते के रुपए आरबीआई के बताएं खाते में भेजने होंगे। नीतू ने पहले जुलाई को 30 लाख, 2 जुलाई को 37 लाख और 14 लाख चेक से आरटीजीएस के जरिए भेजे। ठगो ने और मांग की तो नीतू ने रुपए न देने की बात कही।इसके बाद फोन बंद मिलने लगा। मीतू ने पुलिस को बताया कि पति ने दोनों के इलाज के लिए पैतृक संपत्ति बेची थी। पति-पत्नी की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रुपए बचे थे।उससे बाकी इलाज और जीवन यापन करना था।अब सब कुछ बर्बाद हो गया है। 40 साल की मीतू गोठी साइबर थाने में अफसर के सामने फूट-फूट कर रोती रही। अनुज गोठी पहले व्यापार करते थे। पति- पत्नी को किडनी की बीमारी हुई ।महगे इलाज के लिए पैतृक संपत्ति बेच दी, फिर किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। इसके बाद से ही परिवार समेत गोपाल मंदिर में शरण लिए थे। पता नहीं कैसे खाते में रखे रूपयों की जानकारी ठगों को हो गई और उनकी निगाह गड़ गई, 81 लाख रुपए चले जाने के बाद अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है। अब प्रशासन नें भरोसा दिलाया है की टीम में लगी है, पूरी कोशिश होगी की ठगी के रुपए वापस मिल जाए। डॉ नरसिंह राम, 05 जुलाई, 2025