नागपुर, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक 16 साल की स्कूली छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खबर है कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा पर तब हमला किया गया जब वह स्कूल से घर जा रही थी। यह घटना अजनी थाना क्षेत्र के गुलमोहर कॉलोनी की है। पुलिस को संदेह है कि यह घटना एकतरफा प्यार के कारण हुई है। इस घटना ने नागपुर शहर को झकझोर कर रख दिया है और स्कूली लड़कियों की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है। गौरतलब है कि यह घटना राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के नागपुर जिले में हुई है, जिससे हड़कंप मचना लाजमी है। मृतक छात्रा अजनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक स्कूल में पढ़ती थी। जब वह स्कूल से घर वापस जा रही थी, तो एक नाबालिग आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद, इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, आरोपी ने लड़की पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान अवस्था में गिर गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अजनी थाना के पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे। उधर लड़की को चाकू मारने के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि आरोपी नाबालिग है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें भेजी गई हैं। बहरहाल, इस हत्याकांड ने नागपुर शहर को हिलाकर रख दिया है। बताया गया है कि आरोपी ने हत्या से पहले संबंधित छात्रा को फोन किया था। जब लड़की स्कूल से घर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे चाकू मार दिया। पुलिस ने फिलहाल इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और आगे कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। बहरहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपी की गहन तलाश की जा रही है। संतोष झा- ३० अगस्त/२०२५/ईएमएस