रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार, रायपुर नगर निगम ने स्वच्छ गणेशोत्सव 2025 का आयोजन 27 अगस्त से 9 सितंबर तक पूरे शहर में किया। अभियान का उद्देश्य श्रीगणेश पंडालों में स्वच्छता बनाए रखना, कचरा पृथक्कीकरण और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान के तहत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छ भारत मिशन शाखा की टीमों ने 10 जोनों के 70 वार्डों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की। महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर, और आयुक्त विश्वदीप के मार्गदर्शन में वार्ड पार्षद, जोन कमिश्नर, स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई सुपरवाइजर, स्वच्छता दीदियां और सफाई मित्र सक्रिय रूप से शामिल रहे।अभियान के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में वीर शिवाजी वार्ड, गुढ़ियारी क्षेत्र, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी आदि में गणेश उत्सव समिति पदाधिकारियों, गणमान्यजनों और आमजनों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और कचरा पृथक्कीकरण के बारे में जागरूक किया गया। सभी ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली। स्वच्छता टीमों ने पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाकर कचरा एकत्रित और उसे सही ढंग से परिवहन कर सफाई सुनिश्चित की। अभियान में नागरिकों को सूखा और गीला कचरा पृथक डस्टबिन में रखने और नियमित सफाई में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। नगर निगम का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य केवल त्योहार के दौरान स्वच्छता बनाए रखना नहीं, बल्कि नागरिकों में सतत स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना भी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)30 अगस्त 2025