शिकायतकर्ता सहित मंडी कर्मचारियों के लिये बयान सिरोंज (ईएमएस)। स्थानीय कृषि उपज मंडी में गत वर्षो पूर्व डस्टबिन खरीदी में जैम पोर्टल पर गड़बड़ी करने की षिकायत के बाद गुरूवार को मंडी में मंडी बोर्ड भोपाल से दो सदस्यीय जांच टीम शिकायतकर्ता सहित मंडी में खरीदी के दौरान पदस्थ अधिकारी व कर्मचारियों बयान दर्ज किये गये। मंडी सचिव एल.एल. भिलाला ने बताया कि कुछ खरदी के संबंध में मंडी बोर्ड भोपाल से सुक्का जी के साथ एक अन्य सदस्य जांच करने आये थे। जिनके द्वारा जांच करके चले गये है। और मेरे सामने कोई जांच नहीं कि गयीं वह अलग कक्ष में शिकायतकर्ता के साथ चर्चा करने बैठ गये थें। ईएमएस / 05 जुलाई 2025