05-Jul-2025
...


दस्तावेज न मिलने पर किया सील, अन्य दुकानों की जांच अबतक न होने पर स्वास्थय विभाग के जिम्मेदार की कार्यवाही पर उठे सवाल सिरोंज (ईएमएस)। लटेरी में गुरूवार को अवैेध क्लिनिक संचालक के उपचार से एक दो वर्षीय बच्ची की मृत्यु होने के बाद सिरोंज में स्वास्थय विभाग हरकत में आया और आनन फानन में गुरूवार रात्रि में तहसीलदार संजय चौरसिया के साथ बीएमओ डॉ. विकास सिंह बघेल पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हाजीपुर स्थित कुशवाह क्लिनिक पर पहुॅचे जहॉपर संचालक हरिओम कुशवाह द्वारा अपने चिकित्सा संबधी योग्यता के दस्तावेज व क्लिनिक संबधी दस्तावेज न दिखाये जाने व क्लिनिक पर मरीजों का उपचार करते हुऐ मिलने पर तत्काल भर्ती मरीजों को शासकीय अस्पताल में उपचार के लिये षिफ्ट किया गया और क्लिनिक को सील कर दिया गया। बीएमओ डॉ. विकास सिंह ने बताया कि लगातार झोलाछाप क्लिनिकों की जांच चल रही है शुक्रवार को स्वास्थय, राजस्व एवं पुलिस की संयुुक्त टीम के साथ ग्राम दीपनाखेड़ा में भोपाल क्लिनिक व पथरिया में एक क्लिनिक की जांच कि गयीं जहॉपर मरीज तो उपचार करते हुऐ नहीं मिले लेकिन दवाऐं मिलने व दस्तावेज न दिखाये जाने पर क्लिनिक सील कर दी गई। मालूम होकि संयुुक्त टीम द्वारा हाजीपुर में रात्रि में मात्र एक दुकान पर अचानक पहुॅचकर जांच करने व अन्य दुकानों पर सर्वप्रथम जांच न करने पर स्वास्थय विभाग के जिम्मेदार की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे है। मालूम होकि नगर में लगभग 60 से अधिक अवैध क्लिनिक संचालित है। अब समझ से परे है कि बीएमओं के साथ संयुक्त टीम द्वारा सिर्फ हाजीपुर स्थित एक क्लिनिक पर ही क्यों पहुॅचे यह जनचर्चा दिन भर नगर मे चलती रही। ईएमएस / 05 जुलाई 2025