05-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) पत्नी द्वारा पति को शराब पीने से मना करने पर पति ने उसकी पिटाई कर दी।‌ मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है।‌ पुलिस के अनुसार ममता जाटव निवासी सिरपुर ने अपनी दर्ज शिकायत में बताया कि शराब पीने का विरोध करने पर उसके पति ने उसे जमकर पीटते हुए घायल कर दिया। ममता जाटव का कहना है कि उसका पति प्रेम रोजाना ही शराब पीकर घर लौटता है। कल भी जब वह नशे में धूत होकर लौटा तो उसने उसका विरोध किया। इस पर आरोपी प्रेम ने उसे गालियां देते हुए मारपीट कर पत्नी धमकाया कि आगे से उसे शराब पीने के लिए मना किया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 05 जुलाई 2025