इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश के सभी विद्यालयों में 9 और 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। लोक शिक्षण आयुक्त श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। 9 जुलाई को प्रार्थना सभा के बाद गुरु पूर्णिमा के महत्व और गुरु-शिष्य परंपरा पर जानकारी दी जाएगी। साथ ही, गुरुकुल व्यवस्था पर निबंध प्रतियोगिता होगी। इस दिन साधु-संतों, गुरुजनों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। पूर्व छात्र अपने अनुभव साझा करेंगे। 10 जुलाई (गुरु पूर्णिमा) को माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और गुरु वंदना होगी। शिक्षक और विद्यार्थी गुरु महिमा पर व्याख्यान देंगे, और गुरुजनों व शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। यह आयोजन बच्चों में भारतीय मूल्यों और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रकाश/05 जुलाई 2025