इन्दौर (ईएमएस) रोटरी क्लब ऑफ इंदौर सेंट्रल के वर्ष 2025-26 के लिए हुए निर्विरोध चुनाव में डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल अध्यक्ष एवं पुरुषोत्तम वाघमारे सचिव चुने गए। इस अवसर पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते कहा कि यह क्लब वर्ष भर विभिन्न सामाजिक एवं स्वास्थ्य वर्धक गतिविधियां संचालित करेगा, जिससे समाज लाभान्वित होगा। संस्था सदस्यों ने डॉ. सुरेंद्र दिल्लीवाल को अध्यक्ष तथा पुरुषोत्तम वाघमारे को सचिव चुने जाने पर बधाई शुभकामनाएं दी हैं। आनन्द पुरोहित/ 05 जुलाई 2025