05-Jul-2025
...


:: यातायात सुधार का लिया आठवां फेरा :: इन्दौर (ईएमएस)। प्रतिवर्ष समाज के एक जरूरतमंद युगल का विवाह कराने की अपनी परंपरा का निर्वाह करते हुए अग्रसेन महासभा ने आषाढ़ नवरात्रि की एकादशी को अबूझ मुहूर्त में शहर के एक युगल का परिणय पूरी धूमधाम से सभी रस्मों का पालन करते हुए संपन्न कराया। दोनों पक्षों के अनेक रिश्तेदार और समाजबंधु इस उत्सव के साक्षी बने। महासभा के अध्यक्ष कैलाश नारायण बंसल व सचिव राजेश मित्तल चौधरी ने बताया कि समाजबंधु गोविंददास अग्रवाल के पुत्र लोकेश का शुभ विवाह राधेश्याम की बेटी शीतल के साथ बायपास स्थित महासभा के भवन पर दिन की रोशनी में इस ढंग से आयोजित किया गया कि गणेश पूजन, माता पूजन, चाक-भात, हल्दी जैसी रस्मों के बाद समाजबंधुओ एवं दोनों पक्षों के रिश्तेदारों की मौजूदगी में दूल्हे की बरात भी घोड़ी पर बैंड-बाजों के साथ निकाली गई। निपानिया के इस्कॉन मंदिर में सामेला और वरमाला की रस्में पूरे विधि-विधान से हुई। विद्वान पंडित ने अग्नि की साक्षी में सात फेरे संपन्न कराए और आठवां फेरा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद के संकल्प के साथ दिलाया। आशीर्वाद समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, अजय आलूवाले, अरुण आष्टावाले, मोहनलाल बंसल सहित अनेक समाजबंधुओं ने महासभा के इस कदम को सामाजिक क्रांति का सूचक बताते हुए नवयुगल को उपहारों सहित शुभाशीष प्रदान किए। अध्यक्ष कैलाश नारायण बंसल ने महासभा के सभी कार्यक्रमों को फिजूलखर्ची से बचाने और समाजबंधुओं के हित में समर्पित भाव से सेवा कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। प्रकाश/5 जुलाई 2025 संलग्न चित्र - इन्दौर। अग्रसेन महासभा द्वारा आयोजित एकल विवाह उत्सव में नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान करते वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल एवं अन्य पदाधिकारी।