05-Jul-2025


जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी व विधायक ने किया धुंआधार प्रचार छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। परासिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद न्यूटन चिखली के वार्ड क्रमांक 04 में होने वाले पार्षद के उप चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जनता का अपार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। कांग्रेस की उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने हेतु जिला मुख्यालय से भी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में न्यूटन पहुंचे और मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व सांसद नकुलनाथ के द्वारा संसदीय क्षेत्र सहित परासिया विधानसभा क्षेत्र में किए गए अनेकों विकास कार्यों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, परासिया विधानसभा प्रभारी राजीव तिवारी एवं परासिया विधायक सोहन वाल्मीकी, परासिया ब्लॉक अध्यक्ष कमल राय, नगर पालिक अध्यक्ष अनुपमा राय, संतलाल व राजेश डेहरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण ने नगर परिषद न्यूटन चिखली के वार्ड क्रमांक 04 से कांग्रेस समर्थित पार्षद प्रत्याशी गायत्री कुमरे के पक्ष में मतदान करने हेतु घर-घर जनसम्पर्क कर पंजे की बटन दबाकर गायत्री कुमरे को विजयी बनाने की अपील की। प्रचार-प्रसार के दौरान वार्डवासियों के द्वारा कमलनाथ एवं नकुलनाथ के द्वारा किए गए विकास कार्यों पर विश्वास जताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को अपना पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है। ईएमएस / 05 जुलाई 2025