जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर्रई में आदिवासी युवक के साथ हुई मारपीट व घिनौने कृत्य बेहद निंदनीय है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के कार्यकाल में ऐसी घटना कभी घटित नहीं हुई। उस दौर में पुलिस की सख्ती व सक्रियता साफ नजर आती थी, किन्तु वर्तमान में पुलिस अपराध रोकने में असफल है, क्योंकि जिले के सम्पूर्ण थानों व चौकियों में पुलिस अपने मूल कार्यों से इतर अन्य कार्यों में अत्याधिक शामिल है। जिले में लगातार आदिवासी समाज के लोगों पर खासकर आदिवासी भाइयों पर अत्याचार हो रहे हैं। आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों को रोकने में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह विफल है या फिर अपराध में लिप्त गुंडे-बदमाशों को संरक्षण दिया जा रहा। जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से खुल व साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचार को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर समय रहते प्रशासनिक तंत्र ने उचित कार्रवाई प्रारंभ नहीं की तो कांग्रेस रणनीति बनाकर आदिवासी भाइयों की रक्षा के लिए अगला ठोस कदम उठाएगी। एक आडियो में विधायक प्रतिनिधि द्वारा स्वयं स्वीकार किया गया है कि इस घटना को उसके द्वारा ही इस मामले में तुल दिया गया है। जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई के लिए मांग की है। ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी, अजय मैद,राजीव तिवारी, राजकुमार मिश्रा व शिव सिरसाम उपस्थित रहे। ईएमएस / 05 जुलाई 2025