नई दिल्ली (ईएमएस)। आप के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हालात ये है कि दिल्ली के जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आता था, वहां भी गंदा पानी आ रहा है। लोगों को मजबूर होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के मंत्री और विधायक तक नहीं सुन रहे हैं। आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अब साफ पानी और सीवेज को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली में सीवेज मिला गंदा पानी घरों में सप्लाई होने पर कोर्ट से डीजेबी को फटकार मिली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन फेल हो चुके हैं। ये चारों इंजन मिलकर भी पांच महीने में दिल्ली की जनता को साफ पानी तक नहीं दे पाए। सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पानी के मुद्दे पर मीडिया बातचीत में कहा कि आज दिल्ली में लोगों को हाई कोर्ट क्यों जाना पड़ रहा है? क्योंकि ना तो बीजेपी के विधायक, ना बीजेपी सरकार के विभाग, ना मंत्री और ना मुख्यमंत्री सुन रहीं हैं। जिन इलाकों में कभी गंदा पानी नहीं आया, आज वहां गंदा पानी आ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे अपने घर में 8 साल पहले हम लोगों ने पानी की लाइन बदलवाई। यहां तक कि पूरे इलाके की लाइन चेंज कराई। कभी गंदा पानी नहीं आया। मगर पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है। सीवर का पानी आ रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तरीके की गंदी व्यवस्था और गंदी राजनीति है कि अगर कोई बीजेपी विधायक के कार्यालय में शिकायत करने जाता है, तो उससे पूछा जाता है कि तुमने किसको वोट दिया? तुम तो फलां पार्टी के हो। इस तरीके का दुर्व्यवहार जो दिल्ली की जनता के साथ किया जा रहा है, वह पहले कभी देखा नहीं गया। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/06/ जुलाई /2025