राज्य
06-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। जहांगीरपुरी इलाके में डेढ़ माह पहले मां की मौत के बाद से परेशान किशोरी ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी शिनाख्त कोमल (17) के रूप में हुई है। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आशंका है कि डिप्रेशन की वजह से लड़की ने खुदकुशी की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोमल अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में इमारत की पहली मंजिल पर रहती थी। भूतल पर उसके चाचा का परिवार था। वह 12वीं कक्षा की छात्रा थी। शुक्रवार रात वह अपने कमरे से नहीं निकली। परिवार वाले जब उसके कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिवार वालों ने खिड़की से उसे लटका हुआ देखा। उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया, पुलिस टीम किसी तरह दरवाजा खोलकर कमरे में गई। परिवार वालों ने बताया कि मां की मौत के बाद से कोमल गुमशुम रहने लगी थी। किसी से ठीक से बात भी नहीं कर रही थी। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/06/ जुलाई /2025