नई दिल्ली (ईएमएस)। किशनगढ़ थाना पुलिस ने मुनिरका इलाके में एक स्टोर के बाहर फायरिंग करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में वहार अहमद उर्फ बल्लू और एक किशोर शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, चार जुलाई को मुनिरका स्थित जेप्टो स्टोर के बाहर दो युवकों ने पत्थरबाजी की थी और एक राउंड फायर किया था। हालांकि, इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/06/ जुलाई /2025