नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस ने 25 साल से फरार सीरियल किलर अजय लांबा उर्फ बंसी को गिरफ्तार किया, जो 2001 से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कैब ड्राइवरों की हत्या करता था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले 25 सालों से कानून की नजरों से छिपकर अपनी क्रूरता का खेल खेला। अजय लांबा उर्फ बंसी, जो न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित था, आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बंसी पहले कैब बुक करता फिर पहाड़ों में ले जाता और ड्राइवर को मारकर शव वहीं फेंक देता। लांबा और उसके गैंग ने 2001 से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कैब ड्राइवरों को निशाना बनाया। उनकी रणनीति थी बेहद खतरनाक। वे कैब बुक करते, ड्राइवरों को पहाड़ों की ओर ले जाते, फिर उनकी हत्या कर लाशों को खाई में फेंक देते। सिर्फ चार मामलों में ही उनकी बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हत्या के बाद आरोपी कैब को नेपाल ले जाकर महंगे दाम में बेच देते। आरोपी लांबा नेपाल में 10 साल तक छिपा रहा। जानकारी के अनुसार, लांबा ने नेपाल में एक लड़की से शादी भी कर ली। उसके खिलाफ ड्रग्स तस्करी और डकैती जैसे मामले दर्ज हैं और वे जेल भी जा चुका है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से चली आ रही इस चुनौती को आखिरकार पूरा किया। लांबा, जो एक कुख्यात लुटेरा और हत्याओं में शामिल था। अब लांबा कानून के शिकंजे में है। पुलिस के मुताबिक, इस गिरफ्तारी से न सिर्फ एक लंबे समय से लटके मामले का पटाक्षेप हुआ है, बल्कि कई परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/06/ जुलाई /2025