06-Jul-2025


कोरबा (ईएमएस) समग्र शिक्षा के तहत जिले के 6 छात्रावासों की मरम्मत के लिए 83.02 लाख मिले हैं, पर 6 महीने बाद भी निर्माण एजेंसी तय नहीं कर पाए हैं। इससे मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका है। पाली ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास मुनगाडीह में टाइल्स व पुट्टी के साथ ही पेट कार्य करना है। इसके लिए 16 लाख की मंजूरी मिली है। इसी तरह पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के लिए टाइल्स पुट्टी और पेंट कार्य के लिए भी 16 लाख मंजूर हुए हैं। करतला ब्लॉक में 50 सीटर बालक छात्रावास कथरीमाल के जीणोद्धार के लिए भी 11.3 लाख की राशि मिल चुकी है। 100 सीटर छात्रावास पोड़ी-उपरोड़ा में भी टाइल्स व मरम्मत काम के लिए 16 लाख, 50 सीटर बालिका छात्रावास सररेंगा के लिए 8.21 लाख, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सेद्रीपाली के लिए 15.76 लाख की मंजूरी मिली है। इसकी तकनीकी मंजूरी पिछले साल दिसंबर 2024 में भी मिल चुकी है। इसके बाद भी काम शुरू नहीं हो पाया हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण एजेंसी बनाने देरी हो रही हैं। इस मामले में जिला परियोजना समग्र शिक्षा के समन्वयक मनोज पांडेय का कहना है कि छात्रावासों की मरम्मत के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। निर्माण एजेंसी के संबंध में भी अभी नहीं बता सकता। 06 जुलाई / मित्तल