06-Jul-2025


:: रेबीज वैक्सीन में लापरवाही पर कार्रवाई :: इन्दौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश सरकार ने आमजन को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इसी क्रम में, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इन्दौर संभाग के धार जिले के मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की है। रेबीज वैक्सीन की उपलब्धता में देरी और लापरवाही बरतने के आरोप में संस्था प्रभारी डॉ. चाँदनी डाबरोलिया को निलंबित कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बताया कि मांडू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज वैक्सीन न मिलने की घटना का संज्ञान लिया गया था। जाँच में सामने आया कि डॉ. सुब्रत दास की पत्नी को वैक्सीन केंद्र पर ही उपलब्ध करा दी गई थी, इसके बावजूद डॉ. डाबरोलिया द्वारा अनावश्यक देरी और लापरवाही बरती गई। शुक्ल ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में रेबीज वैक्सीन सहित सभी आवश्यक दवाओं की नियमित समीक्षा करें। स्वास्थ्य संस्थानों में दवाओं की कमी न हो, इसके लिए समय से आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। प्रकाश/6 जुलाई 2025