क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । दलितों, शोषितों, पीड़ितों, के मसीहा भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की 39वीं पुण्यतिथि आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को प्रातः 9.30 बजे बाबू जगजीवन राम प्रतिमा स्थल, समता पार्क, फूलबाग ग्वालियर पर सामाजिक स्तर पर मनाई गई जिसमें विभिन्न सामाजिक / राजनैतिक समतावादी सगंठनो के प्रतिनिधीयों ने एकत्रित होकर .पुष्पांजली अर्पित की तत्पश्चात श्रद्धांजली सभा आयोजित हुई इस अवसर पर समता पार्क में वृझारोपड. भी किया गया। आयोजित श्रद्धांजली सभा में प्रमुख वक्ता के रूप में ग्वालियर विधायक डां० सतीश सिकरवार जी, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभू दयाल जौहरे जी, भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया जी, गोपीलाल भारती, महेश मदुरिया, रामोतार जाटव, महेश अहिरवार, पार्षद वार्ड 28 एवं एम.आई.सी सदस्य गायत्री मण्डेलिया, पार्षद एवं एम.आई.सी सदस्य अवधेश कौरव, पार्षद अंकित कठल, पार्षद केदार बराहदिया, पार्षद सुरेद्र साहू, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल माखीजानी, पार्षद राजू मीना पलैया, खाद बीज विभाग के पूर्व अध्यक्ष महेद्र यादव, सुधीर मंडेलिया उपस्थित बक्ताओं ने कहा बाबू जगजीवन राम इस सदी के महामानव थे वह भारत के चोटी के विचारक, भविष्य दृष्टा, ऋषि राजनेता थे जो सभी के कल्याण की सोचते थे, भारत समतावाद के पुरौधा थे बाबू जी एवं भारत में पहली हरित कान्ति के जनक थे। बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजली सभा के अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लांक अध्यक्ष विनोदी जैन, सरमन राय, सतेन्द्र नागर, सीमा समाधिया, मनीशा शर्मा ओपी. प्रजापति, नरेन्द्र मकेले, अर्जुन जाटव, पूर्व पार्षद शिवराम जाटव, पूर्व पार्षद पुरूषेत्तम टमोटिया, कमलेश रोजिया, कांति जाटव, विजय मांहोर, अशोक सुमन, असलम खान, आकाश जाटव, इदर उच्चाडि.या, सुरेश आजपेयी, सुनील रामपुरिया, प्रतीक रोजिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।