फिरोजाबाद (ईएमएस) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक बर्तन व्यापारी को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मृतक के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक बर्तन व्यापारी, भारतीय किसान यूनियन भानु का लीडर भी था जिसका कि दो दिन पहले कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आरोप है उन्हीं लोगों ने बर्तन व्यापारी को टॉर्चर किया था जिससे आहत होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि, यह मामला फिरोजाबाद जनपद के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हाथवंत का है यहां रहने वाले राकेश कुमार का पुत्र गौरव का बर्तन व्यवसाय है साथ ही वह भारतीय किसान यूनियन का स्थानीय लीडर भी है। हाथवंत कस्बे में इनकी एक दुकान है जहां पर समीप में ही नेहरू विद्यालय संचालित होता है। कुछ लोग इस स्कूल में अपनी गाड़ी पार्किंग करते हैं जिस दुकान के आसपास गंदगी होती थी। गौरव ने जब इसका विरोध किया और गंदगी को साफ कराने लिए कहा तो आरोप है कि शुक्रवार को इन्हीं लोगों ने गौरव को फोन करके बुलाया और उसके साथ गाली गलौज की। उसकी पिटाई भी की उसे जमकर टॉर्चर किया.दबंगों की पिटाई से गौरव इस कदर आहत हुआ कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में गौरव के पिता राकेश की तरफ से थाना खैरगढ़ में कुल पांच लोगों के खिलाफ गौरव को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। थाना प्रभारी खैरगढ़ मनोज कुमार ने बताया के इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन आरोपियों गिरफ्तार किया गया है उनके नाम पिंटू उर्फ प्रेम सिंह और सतीश निवासी गांव नगला डहर थाना खेरगढ़ है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। ईएमएस