क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


परिवार वालो ने तीन युवको पर लगाया हत्या का आरोप - मृतक के साथ मारपीट, गलत काम करने और सल्फास की गोलियां खिलाने का आरोप भोपाल(ईएमएस)। देहात थाना क्षेत्र के सूखी सेवनिया थाना इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है की उसके मुंह से फैन आने और उल्टियां करता देख परिवार वालो ने उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया था। हॉस्पिटल में शनिवार-रविवार की करीब आधी रात को इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिवार वालो ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है की मृतक बेटे ने आखिरी बार बातचीत में उन्हें तीन युवकों द्वारा मारपीट करने, गलत काम करने और जबरन सल्फॉस की गोलियां खिलाने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना इलाके के ग्राम ईटखेड़ी में रहने वाला 23 साल का सलमान खान पिता कल्लू खान आम का कारोबार करता था। परिवार वालो का कहना है की शनिवार को शाम के समय सलमान काकू शर्मा के बाग सूखी सेवनिया में आम की केरेट देने के लिये बाइक से गया था। वापस लौटते समय सूखी सेवनिया पर राजा नाम के युवक सहित दो अन्य लोगो ने उसे रोक लिया। इसके बाद अचानक ही तीनो ने उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। सलमान उनसे बचने के लिए पास की एक दुकान में घुस गया। आरोपियो ने वहां भी उसके साथ मारपीट की। आरोप है की युवको ने जर्बदस्ती उसके मुंह में सल्फॉस की गोलियां ठूंस दीं और एक कॉलेज के पास छोड़कर भाग गए। इसके बाद सलमालम अपनी बाइक तक चलकर पहुंचा और जैसै-तैसै खुद ही बाइक चलाकर घर पहुंचा। घर के भीतर जाकर गिर गया। परिवार वालो ने देखा तो उसके मुंह से झाग आ रहा था। पूछताछ करने पर उसने राजा और उसके दो साथियों द्वारा उसके साथ की गई पूरी घटना बताई। इसी बीच उसे उल्टियां होने लगी, परिवार वालो ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। परिवार वालो का यह भी आरोप है की सलमान ने आखिरी बातचीत में यह भी बताया था, कि राजा और उसके साथियों ने उसके साथ गलत काम भी किया है। पीटने और गलत करने के बाद उसे सल्फॉस की गोलियां खिलाई गई हैं। परिवार वालो ने बेटे की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए बताया की आरोपियों से उनकी कोई रंजिश नहीं है। पुलिस ने बताया की सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्यवाही में परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जायेगें उसके आधार पर आगे की जॉच कर आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा। परिवार वालो के मृतक के साथ गलत काम किये जाने पर पुलिस का कहना है, की पीएम रिर्पोट आने पर कई बिंदुओ का खुलासा हो सकेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है। जुनेद / 6 जुलाई