पटना,(ईएमएस)। श्रावण मास में देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन, अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था और जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव में बदलाव भी किया है, जिससे यात्रियों की संख्या अधिक होने के बावजूद उन्हें उचित सुविधा मिल सके। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें और उनका टाइम टेबल जारी किया है, जिसके मुताबिक यहां संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है। यहां बताते चलें कि राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत, दूरंतो, जनशताब्दी, पूर्वा, गरीब रथ और हमसफर जैसी ट्रेनों के ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानकारी अनुसार रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार- 1. जयनगर–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05597/05598) चलने की अवधि: 11 जुलाई से 8 अगस्त 2025 फ्रीक्वेंसी: सप्ताह में 3 दिन (मंगलवार, शुक्रवार, रविवार) 05597 (जयनगर- आसनसोल): रात 10:00 बजे जयनगर से प्रस्थान- सुबह 9:05 बजे जसीडीह पहुंचना- 11:30 बजे आसनसोल आगमन 05598 (आसनसोल- जयनगर): बुधवार, शनिवार, सोमवार को दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान → अगले दिन सुबह 4:20 बजे जयनगर आगमन 2. रक्सौल–देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (05545/05546) चलने की अवधि: 13 जुलाई से 8 अगस्त 2025 फ्रीक्वेंसी: रविवार, मंगलवार, शुक्रवार 05545 (रक्सौल- देवघर): सुबह 5:15 बजे प्रस्थान- शाम 4:50 बजे देवघर पहुंचना 05546 (देवघर- रक्सौल): शाम 5:50 बजे प्रस्थान- अगले दिन सुबह 6:00 बजे रक्सौल आगमन रूट: सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, किउल, जमालपुर, भागलपुर जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बदला गया श्रावणी मेला के दौरान कई ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट कर दिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को उतरने और चढ़ने में आसानी हो। इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच- रेलवे ने घोषणा की है कि भीड़ को देखते हुए कई नियमित ट्रेनों में एक-एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा। श्रावणी मेला के दौरान चलने वाली नियमित प्रमुख ट्रेनें: ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम 3021/13022 हावड़ा–रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 13029/13030 हावड़ा–मोकामा एक्सप्रेस 13185/13186 हावड़ा–जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस 13105/13106 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने खास सुविधाओं का इंतजाम भी किया है, जिनके अनुसार हर ट्रेन में मेडिकल टीम तैनात रहेगी, स्टेशनों पर विशेष हेल्पडेस्क, पीने के पानी और लंगर की व्यवस्था और देवघर में रेल पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। रेलवे की यह तैयारी यह सुनिश्चित करती है कि श्रद्धालु सुरक्षित, आरामदायक और व्यवस्थित तरीके से बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच सकें। हिदायत/ईएमएस 06जुलाई25