खेल
06-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। शहर के डेली कॉलेज में 1 से 5 जुलाई तक आयोजित प्रथम डिस्ट्रिक्ट रायफल शूटिंग चैंपियनशिप में वीर रायफल क्लब के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। क्लब के 65 प्रतिभागियों ने 8 स्वर्ण, 9 रजत, 6 कांस्य और 5 टीम मेडल सहित कुल 28 पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस पाँच दिवसीय स्पर्धा में जिले भर के 22 से अधिक स्कूलों और शूटिंग क्लबों के 500 से अधिक निशानेबाजों ने भाग लिया। :: प्रमुख पदक विजेता :: वीर रायफल क्लब की ओर से सबसे ज्यादा पदक जीतने वालों में वीर हंस शर्मा, रसिका भदौरिया, अंश शशिकांत कनकने, किंजल रामप्रकाश अहिरवार, आशीष जैकब, पुष्पेन्द्र चौहान, अंजनि शर्मा, भावना गौर और नूपुर सोनी प्रमुख रहे। वीर हंस शर्मा ने अकेले एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया। क्लब के प्रमुख सतीश शर्मा ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि यह प्रदर्शन उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में भी सफलता दिलाएगा, जिससे इन्दौर का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि इन्दौर के निशानेबाजों की यह तैयारी ओलंपिक खेलों के प्रति उनकी बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है। प्रकाश/6 जुलाई 2025