अहमदाबाद (ईएमएस)| शहर के कापोद्रा इलाके में मवेशी पकड़ने गई सूरत नगर निगम (एसएमसी) की टीम पर हमले की कोशिश की घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला ने सरेआम एसएमसी की टीम पर दरांती से हमला करने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है| जानकारी के मुताबिक सूरत के कापोद्रा क्षेत्र में यह घटना उस समय हुई जब एसएमसी की टीम आवारा पशुओं को पकड़ने का काम कर रही थी। इसी दौरान एक महिला दरांती लेकर आई और सबके सामने एसएमसी की टीम पर दरांती से जानलेवा हमला करने की कोशिश की। इस हमले में 2 महिलाओं समेत कुल 3 लोगों ने हमला किया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए| पूरे मामले में एसएमसी अधिकारी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के नाम विजय मेर, जालु और काजल मेर बताए गए हैं। सतीश/07 जुलाई