नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत और अमेरिका के बीच एक छोटे व्यापार समझौते पर बात चल रही है, लेकिन कुछ मुश्किल क्षेत्रों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि डेयरी और खेती जैसे क्षेत्रों को इस समझौते से बाहर रखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि यह समझौता अंतिम चरण में है। उन्होंने यह भी कहा कि खेती से जुड़े ज्यादातर मुद्दों पर बाद में बात हो सकती है। अभी के लिए ऐसा लगता है कि वे इस समझौते के दायरे से बाहर हैं। अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों में इस समझौते की घोषणा हो सकती है। दोनों देश अमेरिका सरकार द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क पर 90 दिनों के रोक के 9 जुलाई को खत्म होने से पहले एक समझौते पर पहुंचना चाहते हैं। एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि यह अंतरिम समझौता सिर्फ सामानों के व्यापार पर ही ध्यान देगा। अधिकारी ने यह भी कहा कि दोनों देश कई समझौतों को अंतिम रूप देने पर विचार कर सकते हैं। भारत चाहता है कि कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योगों को अमेरिकी बाजार में ज्यादा जगह मिले। वहीं, अमेरिका चाहता है कि वह भारत को जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलें और पशु आहार बेच सके। यह मुद्दा भारत के लिए थोड़ा संवेदनशील है। ये क्षेत्र भारत के लिए मुश्किल हैं क्योंकि यहां के किसान ज्यादातर जीवन निर्वाह के लिए खेती करते हैं और उनके पास जमीन भी कम है। अमेरिका 10फीसदी से कम शुल्क लगाने को तैयार नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में अमेरिका के साथ व्यापार में फायदा उठाने वाले देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इसमें भारत पर 26 फीसदी का शुल्क भी शामिल था। भारत चाहता है यह पूरा 26 फीसदी शुल्क वापस ले लिया जाए। वहीं अमेरिका चाहता है कि उसे खेती और डेयरी उत्पादों समेत सभी क्षेत्रों में बाजार में प्रवेश मिले। साथ ही वह भारत को जीएम फसलें बेचने पर जोर दे रहा है। पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा था कि उनकी सरकार उन देशों को पत्र भेजेगी जो 9 जुलाई की समय सीमा तक अमेरिका के साथ समझौता नहीं करते हैं। इन पत्रों में उन शुल्कों के बारे में बताया जाएगा जो उन्हें अमेरिका को निर्यात करने पर देने होंगे। अगर बातचीत विफल हो जाती है या 9 जुलाई की समय सीमा नहीं बढ़ाई जाती है, तो भारत के मामले में शुल्क अप्रैल के स्तर पर वापस आ जाएगा, जो कि 26 फीसदी था। इसका मतलब है कि अगर कोई समझौता नहीं होता है, तो भारत से अमेरिका जाने वाले सामान पर ज्यादा टैक्स लगेगा। सिराज/ईएमएस 07जुलाई25