अंतर्राष्ट्रीय
07-Jul-2025


अमेरिकी नीति के खिलाफ चले तो लगेगा 10 प्रतिशत अतिरिक्ति टैरिफ चीन बोला-ब्रिक्स टकराव नहीं चाहता, ट्रेड वॉर से सबको नुकसान वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब ब्रिक्स में शामिल देशों को चेतावनी देकर सनसनी फैला दी है। ट्रंप ने कहा कि जो भी देश ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ खुद को जोड़ते हैं, उन पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क, यानी टैरिफ लगाया जाएगा। हालांकि ट्रंप ने इस बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि वह अमेरिका विरोधी नीतियां किसे मानते हैं। हालांकि उन्होंने जिस अपवाद की बात की है वह सीधे तौर पर भारत है। दरअसल, भारत कई बार अपने हितों के लिए ऐसे कदम उठाता रहा है, जो अमेरिका को पसंद नहीं आए हैं, लेकिन अमेरिका न चाहते हुए भी उसे छूट देता रहा है। रूस से एस-400 खरीदना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यही कारण है कि इसकी व्याख्या को लेकर भ्रम की स्थिति है। हालांकि उन्होंने जिस अपवाद की बात की है वह सीधे तौर पर भारत है। दरअसल, भारत कई बार अपने हितों के लिए ऐसे कदम उठाता रहा है, जो अमेरिका को पसंद नहीं आए हैं, लेकिन अमेरिका न चाहते हुए भी उसे छूट देता रहा है। रूस से एस-400 खरीदना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां अमेरिका ने भारत पर प्रतिबंध नहीं लगाए। ऐसे में ट्रंप इस तरह की चेतावनी सीधे भारत को दे रहे हैं। ब्रिक्स ने टैरिफ पर किया पलटवार डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी के ठीक एक दिन पहले ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका प्लस) के नेताओं ने अमेरिका की ‘मनमानी’ टैरिफ नीति की आलोचना की थी। रियो डी जेनेरियो में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद जारी संयुक्त बयान में उन्होंने कहा कि हम उन एकतरफा टैरिफ और गैर-टैरिफ कदमों पर गहरी चिंता जताते हैं, जो वैश्विक व्यापार को प्रभावित करते हैं और डब्ल्यूटीओ के नियमों के खिलाफ हैं। उधर, चीन ने सोमवार को कहा कि ब्रिक्स समूह किसी भी तरह का टकराव नहीं चाहता है। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी के बाद आया। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा ब्रिक्स सहयोग और विकास के लिए एक मंच है, यह किसी देश के खिलाफ नहीं है। टैरिफ का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव के लिए करना गलत है। ट्रेड वॅार से कोई विजेता नहीं होता और टैरिफ कोई रास्ता नहीं है। दरअसल, ब्रिक्स ने अमेरिका का नाम लिए बिना टैरिफ की आलोचना की। साथ ही इससे वल्र्ड ट्रेड को होने वाले नुकसान पर चिंता जताई। समूह ने कहा कि ये सप्लाई चेन को अस्थिर करेगा। ट्रम्प ने इस बयान को अमेरिका के खिलाफ माना और ब्रिक्स देशों को आर्थिक परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। नौ को खत्म हो रही टैरिफ निलंबन की समयसीमा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ को निलंबित किए जाने की समयसीमा नौ जुलाई को समाप्त हो रही है। इसे लेकर दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ हुई है। पिछले दिनों ट्रंप ने कहा था कि नौ जुलाई के बाद वैश्विक टैरिफ से राहत नहीं मिलेगी। इसके बाद वह अधिकांश देशों पर टैरिफ पर 90 दिवसीय रोक को बढ़ाने की योजना नहीं बना रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 10-12 देशों को नए टैरिफ लगाने की सूचना देने के लिए पत्र साइन कर दिए हैं, जिन्हें सोमवार को भेजा जाएगा। विनोद उपाध्याय / 07 जुलाई, 2025