बस्ती (ईएमएस)। बुधवार को अपनी जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अवधेश मौर्य के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। मांग किया कि परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किये जाने का फैसला तत्काल सरकार वापस ले। ज्ञापन देने के बाद मण्डल अध्यक्ष सालिकराम मौर्य, जिलाध्यक्ष अवधेश मौर्य ने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में प्रधानाश्यापक के अतिरिक्त कक्षा के अनुसार शिक्षकों की भर्ती कराया जाय, शिक्षकों से केवल शिक्षण का ही कार्य लिया जाय। यदि सरकार ने निर्णय वापस न लिया तो अनेक गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य स्वयं इन सवालांें को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने वालों में गिरजेश कुमार, गंगाराम, पंचराम मौर्य, वीरेन्द्र मौर्य, अरविन्द मौर्य, संतशरन मौर्य, आनन्द कुमार मौर्य, अमरजीत मौर्य आदि शामिल रहे। .../ 8 जुलाई /2025