काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों को हटाया, एक घंटे देरी से विमान ने भरी उड़ान नई दिल्ली,(ईएमएस)। गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर बीते दिन सूरत से जयपुर जा रहा इंडिगो का एक विमान मधुमक्खियों की वजह से समय पर उड़ान नहीं भर सका। विमान के ओपन लगेज डोर पर मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया, जिसके कारण विमान एक घंटे की देरी से उड़ान भर सका। जानकारी के मुताबिक सूरत से जयपुर जा रही इंडिगो की एअरबस फ्लाइट ए320 को सोमवार शाम जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी। जानकारी के मुताबिक सभी यात्री विमान में बैठ चुके थे और उनके लगेज भी रख दिए गए थे। तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने ओपन लगेज डोर पर धावा बोल दिया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आखिर में मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुंआ छोड़ा गया, लेकिन कोशिश नाकाम रही। इसके बाद फायर विभाग भी अलर्ट हो गया। दमकल कर्मियों ने रनवे पर जाकर मधुमक्खियों पर पानी का छिड़काव किया, जिसके बाद मधुमक्खियां वहां से गईं। इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक घंटे का समय लग गया। मधुमक्खियों के हटने के बाद स्टाफ और यात्रियों ने चैन की सांस ली, जिसके बाद एटीएस ने भी फ्लाट को टेकऑफ के लिए हरी झंडी दी। इंडिगो की तरफ से अभी तक इसपर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सूरत से उड़ान भरने के बाद फ्लाई एक घंटे की देरी से जयपुर लैंड हुई। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सिराज/ईएमएस 08जुलाई25