08-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के द्वारका के नजफगढ़ नागली इलाके में रविवार देर शाम एक कमरे में एक 16 साल के लड़के और लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। इसको लेकर पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हो चुका था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, लेकिन प्रेम संबंध जारी रहे। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मृतक लड़के के परिजनों का आरोप है कि समझौते के दौरान लड़की के चाचा ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। उनका कहना है कि लड़की पक्ष के लोगों ने साजिश के तहत लड़के को घर बुलाया और दोनों की हत्या कर दी। हालांकि लड़की के परिवार की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले की गहन जांच जारी है। वहीं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए एक नाबालिग समेत पांच बदमाशों ने मिलकर एक युवक को लूट लिया। आरोपी उसका मोबाइल फोन और थैला लूट कर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर नाबालिग समेत पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। बालिग आरोपियों की पहचान देव उर्फ दीपक, प्रिंस कुमार, मानव और दीपक के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दीपक का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि गत पांच जुलाई की देर रात सीवी रमन मार्ग पर रॉयस होटल के पास लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली। शिकायतकर्ता शंकर राय ने पुलिस को बताया कि रात करीब 11:30 बजे कुछ लोगों ने उन पर हमला किया और उसका मोबाइल फोन और थैला लूटकर भाग गए। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। टीम ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/08/ जुलाई /2025