08-Jul-2025
...


कृषि अधिकारियों ने विक्रय केंद्रों का किया निरीक्षण जबलपुर, (ईएमएस)। किसानों को उच्च गुणवत्ता की आदान सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उप संचालक कृषि डॉ.एस के निगम के निर्देशन में गत दिवस कृषि अधिकारियों ने जबलपुर शहर में संचालित बीज एवं खाद के पाँच विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी जबलपुर श्रीमती प्रतिभा गौर एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती रश्मि परसाई द्वारा किये गये निरीक्षण में बलदेवबाग स्थित श्री कृपा ट्रेडर्स, श्रेयांशी ट्रेडर्स, कुशवाहा बीज भंडार एवं शिवशक्ति कृषि केन्द्र तथा कृषि उपज मंडी परिसर स्थित रंजीत इन्टरप्राइजेज से खाद एवं बीज के नमूने लिये गये। इन आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के पीओएस मशीन में दर्ज उर्वरकों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी किया गया। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण में दस्तावेजों के परीक्षण के दौरान किसानों को कच्चे बिल पर उर्वरक और बीज का विक्रय करना पाये जाने तथा अन्य प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर बलदेवबाग स्थित श्री कृपा ट्रेडर्स को नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा शेष चारों बीज विक्रेताओं को विक्रय लाइसेंस में प्रिंसीपल सर्टिफिकेट जुडवाने के लिये नोटिस दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक की विक्रय दरों को डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करने, किसानों को निर्धारित कीमत पर ही आदान सामग्री का विक्रय करने तथा उन्हें पक्का बिल देने की हिदायत भी दी गई। अनुविभागीय कृषि अधिकारी जबलपुर श्रीमती प्रतिभा गौर ने किसानों से कहीं भी उर्वरक का अवैध भंडारण एवं परिवहन होता पाये जाने पर इसकी सूचना तत्काल कृषि अधिकारियों को देने का आग्रह किया है, ताकि संबंधित के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। सुनील साहू / मोनिका / 08 जुलाई 2025/ 02.33