08-Jul-2025


एडीएम के आदेश के 130 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई जबलपुर, (ईएमएस)। एक सदी पूर्व जिस सड़क पर पक्का मार्ग था वहां नक्शा बटांक जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जांच चार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किए जाने पर पाया गया कि तत्कालीन तहसीलदार ग्रामीण वर्तमान में नायब तहसीलदार बरगी जबलपुर द्वारा कोर्ट से दोषी ठहराये व्यक्तियों को लाभ हेतु गलत तरीके से पूर्व में खसरा वर्तमान में नक्शा बटांक किया गया। त्रुटि सामने आने के बाद अपर कलेक्टर ग्रामीण जबलपुर न्यायालय द्वारा 21 फरवरी 2025 को आदेश दिया गया कि त्रुटि में सुधार किया जाए लेकिन आदेश जारी होने के 130 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं की गई। पीडि़त शिकायत कर्ता ने इस मामले में संभागायुक्त एवं कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की हैं। यह है मामला............... शिकायतकर्ता के अनुसार जबलपुर से नागपुर राष्ट्रीय मार्ग बहोरीपार टोल प्लाजा के पास पूर्व दिशा बहोरीपार हल्का नं. 34 रा.नि.मं. बरगी तहसील जबलपुर से खिरहेनीघाट नर्मदा मार्ग का रास्ता राजस्व रिकार्ड में खसरा नं. 57 रकवा 1. 940 हेक्टेयर है। पूर्व में कोर्ट के आदेशानुसार सड़क मार्ग पर बेजा कब्जाधारी को लाभ हित हेतु एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अर्थदंड के रूप में 65 हजार रुपए से अधिक राशि खजाने में जमा नहीं की गई। यही नहीं कथित तौर पर तत्कालीन तहसीलदार द्वारा अवैध तरीके से सड़क मार्ग का नक्शा आबादी में कर दिया गया। यही नहीं मात्र 2 घंटे में रिकार्ड दुरुस्त कर दिया गया। इस मामले में पीडि़त द्वारा कलेक्टर सहित अनेक अधिकारी को लिखित शिकायत देने पर 4 वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्ण खसरा बाद में नक्शा आबादी में दर्ज किया गया। जांच में यह भी पाया गया कि अवैध तरीके से गलत मद दर्ज की गई। इस संबंध में एडीएम ग्रामीण जबलपुर द्वारा जारी आदेशानुसार खसरा नक्शा, बटांक का रिकार्ड 130 दिन बीत जाने पर भी आज तक दर्ज नहीं किया गया। पीडि़त द्वारा इस मामले में कलेक्टर जन सुनवाई सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। नक्शा, खसरा बटांक दुरूस्त न होने से शिकायत कर्ता सहित अन्य पीडि़त व्यक्तियों को आवागमन रूकावट में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। यही नहीं सार्वजनिक सड़क पर कब्जेधारी पर कोर्ट के आदेश के बावजूद जुर्माना राशि वसूल न होने के साथ कब्जा अलग करने की कोई कार्रवाई न होने से आरोपी के हौसले बुलंद हैं और वह सड़क मार्ग के भाग पर न सिर्फ स्वयं अवैध कब्जा किया हुआ हैं बल्कि धड़ल्ले से अन्य अतिक्रमणकारियों को भी अवैध कब्जे करा रहा हैं। शिकायतकर्ता विजय कुमार ठाकुर ने संभागायुक्त एवं कलेक्टर को शिकायत देकर इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर एडीएम के आदेश का पालन कराए जाने के साथ ही सड़क मार्ग में खसरा नक्शा सुधार दुरूस्त कर भौतिक सत्यापन की भी मांग की हैं। सुनील साहू / मोनिका / 08 जुलाई 2025/ 02.35