- सेंटर आफ एक्सीलेंस शुरू कर रही कंपनी, छात्रों और कॉलेज की फैकल्टी को आईटी एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग भोपाल (ईएमएस)। एक तरफ देश में बेरोजगारी को लेकर कई बातें हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ रोजगार देने वाली कंपनियों को उनके काम के लिहाज से उपयोगी और अनुभवी कर्मचारी ही नहीं मिल रहे हैं। देश के औद्योगिक और रोजगार के सेक्टर में हर जगह बन रही इस स्थिति के चलते अब कई नामी कंपनियां अपने लिए शिक्षा संस्थानों में ही वर्कफोर्स तैयार करने जा रही हैं। इसके लिए न केवल छात्र-छात्राओं को बल्कि कॉलेज की फैकल्टी को भी कंपनियों में कामकाज कर सकने के लिए शैक्षणिक ज्ञान के अलावा संबंधित सेक्टर में जरूरी कामकाज की ट्रेनिंग दी जा रही है। फिलहाल प्रदेश के एजुकेशन हब और औद्योगिक राजधानी इंदौर में भी ऐसे कई कार्य विभिन्न उद्योगों और शिक्षा संस्थानों के बीच हो रहे हैं। हाल ही में मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी ने आईटी सेक्टर की इंटेल कंपनी के अलावा स्मार्ट फर्नीचर बनाने वाली हेटिक कंपनी के साथ इसी तरह का करार किया है जिसके मुताबिक यह कंपनियां अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम यूनिवर्सिटी में संचालित करेंगी। वहीं यूनिवर्सिटी के शिक्षक और प्रोफेसर इन कंपनियों में ट्रेनिंग लेकर उनके द्वारा पढ़ाये जाने वाले छात्रों के लिए जरूरी औद्योगिक अनुभव के लिहाज से खुद भी अपडेट हो सकेंगे। इंदौर में आईटी कंपनी इंटेल के अलावा एडवांस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हेटिक अब अपने लिए जरूरी वर्कफोर्स तैयार करने के लिए इंदौर में सेंटर आफ एक्सीलेंस शुरू करने जा रही है। जहां मैकेनिकल प्रोडक्शन और मेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के अलावा बीटेक के साथ एडवांस मैन्युफैक्चरिंग में मैच और एचडी स्टूडेंट के लिए ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस केंद्र में हैट्रिक टूल्स पर ट्रेनिंग के साथ उद्योग जगत के लिए जरूरी प्रमाण पत्र और टॉप परफार्मर को गारंटीड इंटर्नशिप का अवसर भी मिल सकेगा। जिससे इन कंपनियों के प्लेसमेंट में भी इस केंद्र के छात्राओं को प्राथमिकता मिल सकेगी। आईटी कंपनी इंटेल द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में हाई परफार्मेंस कंप्यूटिंग सरवर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लैब स्थापित करने जा रही है। जिसमें छात्र-छात्राओं और कॉलेज की फैकल्टी को इंटेल कंपनी के आईटी एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को इंटेल और उनके सहयोगी कंपनियों में 4 से 8 सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद इंटर्नशिप और जॉब का मौका मिल सकेगा। विनोद / 08 जुलाई 25