08-Jul-2025
...


- ऐसे अन्य पुलिसकर्मियो की भी लिस्ट हो रही तैयार, आदेश न मानने वाले अन्य पर भी गिरेगी गाज भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में कई सालो से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों को हटाने लिए पिछले दिनों स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। यह फेरबदल डीजीपी के निर्देश के बाद किया गया था। लेकिन आदेश के बाद कई थानों से ऐसी खबरें आ रही थीं, कि यहॉ अंगद की तरह पैर जमाकर पैठे पुलिसकर्मी नई पदस्थापना पर जाने को तैयार नहीं हैं। और वह दूसरे थाने में जाने से बचते हुए वहीं जमें रहने की जुगाड़ लगा रहे हैं। शिकायतों की जांच के लिए डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी ने तबादला आदेश पर अमल की जानकारी मंगा ली। इस जानकारी में पता चला कि कई पुलिसकर्मी आदेश मिल जाने के बाद भी पुराने थाने में ही जमें बैठे हैं उन्होंने नई पोस्टिंग पर आमद ही नहीं दी है। यह जानकारी आते ही डीसीपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड होने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, एएसआई, दो कांस्टेबल, चार हेड कांस्टेबल शामिल हैं। जिनके नाम उपनिरीक्षक साबिर खान, एएसआई रामवतार, प्रधान आरक्षक नरेश कुमार शर्मा, मनोहर लाल, चंद्रमौल मिश्रा, वीरेन्द्र यादव तथा आरक्षक कपिल चंद्रवंशी तथा प्रशांत शर्मा सामने आये हैं। वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा की बड़े पैमाने पर स्थानांतरण आदेश जारी हुए थे। जिनको 24 जून तक आमद देने को कहा गया था, कई बार रिमाइंडर करने के बाद भी इन पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने ज्वाइन नहीं किया जिसके चलते अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए इनको सस्पेंड किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी अब उसे थाने में अटैच नहीं होगा जहां वे लंबे समय से कार्य कर चुका है। यदि ऐसी कोई शिकायत आती है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है, कि वे टालमटोल न करते हुए तुंरत नई जगह पर आमद दें। वहीं आने वाले दिनों में इसी तरह के पुलिसकर्मियो की दूसरी सूची भी जारी होने की चर्चा है। जुनेद / 8 जुलाई