चेरीताल में दुर्घटना , 35 लाख का नुकसान जबलपुर, (ईएमएस)। चेरीताल पारिजात बिल्डिंग के सामने एक ग्लो साइन बोर्ड की दुकान में देर रात तेज बारिश के बीच आग लगने से हड़कंप मच गया| लोगों ने आग की लपटे और धुआं निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी| मौके पर पहुंची दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया| आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है| दुकान संचालक के मुताबिक इस दुर्घटना में दुकान के अंदर रखी हाईटेक मशीनें, प्लास्टिक बोर्ड सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है। आग में करीब 35 से 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। घटना के संबंध में नगर निगम दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चेरीताल पारिजात बिल्डिंग के सामने स्थित अब्दुल खयूम की ग्लो साइन बोर्ड दुकान एमजेड फेविकेटर्स-क्लासिक ग्राफिक्स में कल देर रात करीब 2:30 बजे आग लग गई। इस दौरान बारिश भी हो रही थी| घटना की सूचना पर दमकल वाहन और दुकान मालिक मौके पर पहुंच गए| सुनील साहू / मोनिका / 08 जुलाई 2025/ 05.18