राज्य
08-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) रोजाना की तरह स्कूल बच्चे उस समय हैरान परेशान हो गए जब उनको उनके स्कूल पर ताला लगा मिला। मामला लोहा गेट स्थित अल-हिरा स्कूल का है। स्कूल संचालक याकूब मेनन के अनुसार 17 सालों से स्कूल उक्त किराए के भवन में संचालित कर रहे हैं। हमने ये भवन 2008 से भवन मालिक मेहरून बी से किराए पर ले रखा है और हर महीने मेहरून बी को चेक से किराया जमा कर रहे हैं। भवन मालिक का उनके भतीजे याकूब मुल्तानी और अय्यूब मुल्तानी के मध्य मालिकी हक का विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते उनके द्वारा हमसे मकान किराए की डिमांड की गई और कल रात 9.15 बजे याकूब मुल्तानी और अय्यूब मुल्तानी के साथियों ने आकर स्कूल भवन पर अपना ताला लगा दिया। याकूब मेनन ने कहा कि रात में पुलिस को सूचना दी तो उन्हें बुलाकर पुलिस ने सुबह स्कूल समय से पहले ताले खोलने के निर्देश दिए थे, मगर सुबह स्कूल में लगे ताले नहीं खुले। बच्चे स्कूल के बाहर बैग लेकर खड़े हो गए। इसके बाद फिर पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप कर तकरीबन 9 बजे के बाद ताले खुलवाए। आनन्द पुरोहित/ 08 जुलाई 2025