इसी हफ्ते शुरु हो सकती है नई ट्रेन जबलपुर, (ईएमएस)। रीवा से पुणे-रीवा के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की तैयारियां तेज हो गई है| गौरतलब है कि हाल ही में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा रीवा-पुणे-रीवा ट्रेन चलाने की घोषणा की थी| ऐसी संभावना है कि 11 जुलाई को ट्रेन का शुभारंभ हो सकता है| जबलपुर रेल मंडल में इस नई ट्रेन के संचालन की हलचल देखी जा रही है| जबलपुर रेल मंडल द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई है| सूत्रों की माने तो इस सिलसिले में जबलपुर रेल मण्डल के सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा आज 9 जुलाई को अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ रीवा दौरे पर जाने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि 29 मई को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदेश में चार नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है जिसमें पश्चिम मध्य रेल के खातें में दो ट्रेनें आई हैं। एक ट्रेन जो कि जबलपुर रायपुर के बीच चलाई जाना है तो दूसरी रीवा से पुणे के बीच चलेगी, जिसका शुभारंभ होने वाला है। बताया जाता है कि ट्रेन क्रमांक-20152/20151 रीवा-पुणे-रीवा एक्सप्रेस का शुभारंभ 9 जुलाई को होने वाला था लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते शुभारंभ की तारीख को 11 जुलाई कर दिया गया है। इधर ट्रेन के संचालन की सभी तरह की तैयारियां शुरू हो चुकी है। ट्रेन के शुभारंभ को लेकर रीवा में वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। ऐसा है नई ट्रेन का शेड्यूल......... ट्रेन क्रमांक 20152 रीवा-पुणे एक्सप्रेस सुबह 6:45 बजे रीवा से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे पुणे पहुंचेगी। इसी तरह से पुणे से यह ट्रेन रेलवे समयानुसार 17:30 बजे पुणे से चलेगी और दूसरे दिन रीवा पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी सतना, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, भुशावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर होते हुए पुणे पहुंचेगी। रीवा-पुणे-रीवा ट्रेन का शेड्यूल आ गया है| ट्रेन के शुभारंभ की सभी औपचारिक तैयारियां की जा रही हैं| संभव है कि इसी हफ्ते ट्रेन का संचालन हो सकता है अभी डेट फायनल नहीं है| मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल सुनील साहू / मोनिका / 08 जुलाई 2025/ 05.27