* शिक्षक कोई पद या प्रतिष्ठा नहीं बल्कि जिम्मेदारी है: शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर गांधीनगर (ईएमएस)| प्राथमिक, माध्यमिक एवं प्रौढ़ शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर ने नवनियुक्त शिक्षण सहायकों को बधाई देते हुए कहा कि आज मैं शिक्षा मंत्री के रूप में राज्य की सेवा कर रहा हूं, यह मेरे प्राथमिक से लेकर माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और उच्चतर शिक्षा के शिक्षकों की बदौलत है। हमारे शिक्षक छात्रों में मौजूद कौशल को पहचानने और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए जिम्मेदार हैं। इस प्रकार, शिक्षक होना कोई पद या प्रतिष्ठा नहीं बल्कि जिम्मेदारी का काम है। शिक्षक होना कोई पद या प्रतिष्ठा नहीं बल्कि जिम्मेदारी का काम है। राज्य सरकार की ओर से गैर सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उच्च माध्यमिक शिक्षा सहायक भर्ती प्रक्रिया-2025 के तहत गांधीनगर जिले सहित राज्यभर में कुल 3,243 उच्च माध्यमिक शिक्षा सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिसके तहत आज गांधीनगर के इसनपुर मोटा में शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर के तत्वावधान में गांधीनगर जिले के कुल 90 शिक्षण सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य भर में 1,515 सरकारी उच्चतर माध्यमिक शिक्षण सहायकों और 3,243 गैर-सरकारी सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक शिक्षण सहायकों सहित कुल 4,758 शिक्षण सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव और बालिका शिक्षा जैसे अनेक अभियानों के माध्यम से गुजरात को अधिक शिक्षित बनाने का नेक काम किया था। जिसे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शिक्षा विभाग के माध्यम से ऑनलाइन और पारदर्शी भर्ती के माध्यम से प्रत्येक उम्मीदवार को समान न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत@2047 के सपने को साकार करने में शिक्षकों से भागीदारी करने का आह्वान करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों के जीवन को आकार देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ताकि शिक्षक विद्यार्थियों के निर्माण के माध्यम से लोक कल्याण, जनकल्याण और परोपकार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। नई शिक्षा नीति के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि आज के आधुनिक समय में राज्य सरकार हमारे स्कूलों को स्मार्ट क्लासरूम और कंप्यूटर लैब सहित अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा से वंचित न रहें। इसके अतिरिक्त, मंत्री ने विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर गांधीनगर दक्षिण विधायक अल्पेश ठाकोर ने स्कूल परिवार को अपने अनुदान से 5 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की तथा शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा विभाग को राज्यभर में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया संचालित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष रूप से नियुक्त शिक्षकों को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी समृद्ध बने तथा उनके परिवार सहित पूरे समाज का विकास हो। सतीश/08 जुलाई