राष्ट्रीय
08-Jul-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। देशभर में दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है। मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। वर्तमान में 221.6एमएम बारिश होनी थी, लेकिन 254 एमएम बारिश हो चुकी है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम और कटनी सहित कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। अनूपपुर में पुल टूटने से कार बह गई। इसमें ‎पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई।‎ वहीं हिमाचल प्रदेश में बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 लापता हैं। हालांकि, अब मौसम सामान्य हो गया है। वहीं, उत्तराखंड के पीपलकोटी में बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो गया है। देहरादून में घरों में पानी घुस गया है। छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बिलासपुर में कई इलाके डूबे हैं। इधर, राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों बारिश जारी है। दौसा में दीवार ढहने से महिला की मौत हो गई। झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव से एनएच-52 को जोड़ने वाली सड़क धंस गई। मध्यप्रदेश के दमोह में भारी बारिश से बटियागढ़-छतरपुर मार्ग पर जूड़ी नदी का पुल डूब गया है। दमोह-कटनी मार्ग पर पटेरा के पास ब्यारमा नदी का पुल डूबने से यातायात रुक गया है। दमोह-पथरिया मार्ग पर कोपरा नदी के पुल पर पानी आने से वह मार्ग भी बंद है। सागर में सुबह 3 बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सुबह 8 बजे तक चलता रहा। 6 घंटे हुई झमाझम बारिश में करीब 163 एमएम से अधिक बारिश दर्ज हुई है। मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित बंडा तहसील में भयंकर बारिश हुई। सागर की देवरी क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना भी देखने को मिली। जहां आकाशीय बिजली गिरने से सुजानपुर ग्राम पंचायत के सरपंच सुरजीत सिंह लोधी (गुड्डू) की मौत हो गई। वह अपने खेत से घर लौट रहे थे, जहां रास्ते में आकाशीय बिजली के प्रकोप का शिकार हो गए। ग्रेटर नोएडा के दादरी में रेलवे रोड पर एक निर्माणाधीन 4 मंजिला मकान ढह गया। बारिश के कारण मकान का निर्माण काम पहले से ही रुका हुआ था। रविवार को हुई तेज बारिश से मकान की नींव में पानी भर गया। सोमवार देर रात मकान पूरी तरह से ढह गया। घटना के समय मकान में कोई नहीं था। निर्माण काम बंद होने के कारण सभी मजदूर पहले ही वहां से जा चुके थे। पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर के खड़गपुर भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण ट्रक फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके चलते 13 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदप्रयाग घाट के आगे मुख गांव में बादल फटने की खबर है। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। आशीष दुबे / 08 जुलाई 2025