राष्ट्रीय
बलरामपुर(ईएमएस)। यूपी में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर एक्शन हुआ। बलरामपुर में मंगलवार को प्रशासन की टीम 3 बुलडोजर लेकर पहुंची और कोठी में अवैध निर्माण को तोड़ा। यह कोठी छांगुर बाबा की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर है। नीतू का धर्मांतरण करके बाबा ने उसे नसरीन नाम दिया था। 3 करोड़ लागत से 3 बीघा में बनी यह कोठी छांगुर बाबा का अड्डा था। एटीएस का दावा है कि वह यहीं से धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था। मंगलवार सुबह 10 बजे प्रशासन की टीम कोठी पर पहुंची तो मेन गेट पर ताला लगा था। अफसरों की निगरानी में ताला तोडक़र टीम अंदर गई। विनोद उपाध्याय / 08 जुलाई, 2025