..... युवाओं ने सतरास्ते पर गड्ढे में पौधे लगाकर गांधीवादी तरीके से किया विरोध प्रदर्शन, अधिकारियों को चेताया.... नर्मदापुरम (ईएमएस)। नगर की जन समस्याओं पर निरंतर आवाज उठाने वाली समर्पण संस्था लगातार प्रशासन के खिलाफ गांधीवादी तरीके से आंदोलन करती आ रही है, इसी तारतम्य में जिला मुख्यालय की खराब सड़कों को लेकर मंगलवार को सतरास्ते पर गड्ढों में पौधे रोपे गए। संस्था अध्यक्ष स्वदेश सैनी ने बताया कि नगर में लगातार सड़कों की हालत जर्जर है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। समर्पण अधिकारियों से पूछना चाहती है कि आखिर जब रोड का निर्माण होता है तो उस समय रोड निर्माण की क्वालिटी में ध्यान क्यों नहीं दिया जाता? जो रोड निर्माण होने के कुछ महीने में ही रोड उखड़ने लगती है और बारिश आते आते रोड गड्ढों में तब्दील हो जाती है और फिर मेंटेनेंस के नाम पर हर साल आम जनता का टैक्स का पैसा रोड निर्माण में लगा दिया जाता है। आखिर कब तक ठेकेदारों को संरक्षण दिया जाएगा और कब तब कमीशन के चक्कर में खराब रोड का निर्माण होता रहेगा? अभी समर्पण गांधीवादी तरीके से पौधे लगाकर विरोध कर रही है। अगर आने वाले समय में रोड के गढ्ढे नहीं भरे गए तो समिति उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।कार्यक्रम में स्वदेश सैनी, अतुल जोशी, विशाल चावरिया, राज खिलारे, रजत रामहरिया, दिव्यांश राजोरिया, संदीप खिलारे, अनुज सोनी, पीयूष मीना, दीपक मंडरे, प्रियांशु सैनी, दक्ष स्वामी, शिवांशु लोवंशी, तनिष्क सैनी, निरुपम शर्मा, अयान कुरैशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे । ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 08 जुलाई 2025